शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लड़की से छेड़खानी, CCTV फुटेज से पकड़ा गया आरोपी

सीसीटीवी में कैद ये छेड़छाड़ का मामला दअरसल ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का है. जहां एक युवती शॉपिंग कर रही थी. वहीं, इसके पीछे पड़ा एक अधेड़ उम्र का आदमी इससे बार-बार छेड़छाड़ करता है और जब युवती इसका विरोध करती है तब भी वो नहीं मानता.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • पूरी घटना ऊपर लगे सीसीटीवी में कैद होती रही
  • थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मामला
  • जब युवती इसका विरोध करती है तब भी वो नहीं मानता

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग करने आई युवती से एक अधेड़ उम्र का आदमी छेड़छाड़ करने लगा. युवती द्वारा विरोध करने पर भी वो नहीं माना जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीसीटीवी में कैद ये छेड़छाड़ का मामला दअरसल ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का है जहां एक युवती शॉपिंग कर रही थी. वहीं, इसके पीछे पड़ा एक अधेड़ उम्र का आदमी इससे बार-बार छेड़छाड़ करता है और जब युवती इसका विरोध करती है तब भी वो नहीं मानता.

Advertisement

ये घटना पूरी ऊपर लगे सीसीटीवी में कैद होती रहती है. वहीं, पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर तलाश शुरू करती है जिसके बाद आज इस आरोपी को गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त करती है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज देती है.

दबंगों ने युवक को पीटा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दबंगों ने युवक पर युवती से छेड़खानी का आरोप लगाकर युवक को कमरे में बंदकर उससे बुरी तरह मारपीट की. दबंगों की मारपीट से आहत होकर युवक ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट करने के बाद युवक की जहर देकर हत्या की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement