ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 18वीं मंजिल से कूदकर 20 साल की युवती ने दी जान

ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में एक और हादसा सामने आया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी में शनिवार को एक युवती ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
मामला ग्रेटर नोएडा का है. (सांकेतिक तस्वीर). मामला ग्रेटर नोएडा का है. (सांकेतिक तस्वीर).

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 18वीं मंजिल से युवती ने छलांग लगाकर दे दी जान
  • आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में एक और हादसा सामने आया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी में शनिवार को एक युवती ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. 

युवती के परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची बिसरख थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

खुदकुशी की घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी की है. जानकारी के मुताबिक यहां टावर 8 में रहने वाले एक परिवार की सबसे छोटी बेटी ने शनिवार को करीब 7:00 बजे 18वीं मंजिल से छलांग लगा दी. पहले यह परिवार टावर 11 में रहता था. आनन-फानन में परिजन युवती को गंभीर हालत में लेकर यथार्थ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

जिस वक्त यह वारदात हुई उस दौरान सोसाइटी के लोग टहल रहे थे. नवरात्र के चलते सोसाइटी में चहल-पहल थी. घटना के बाद तमाम लोग इकट्ठा हो गए. युवती की उम्र करीब 20 साल है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. हैरानी की बात यह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन हाई राइज बिल्डिंग से खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement