गोरखपुर: BJP ने पूर्व सीएम की बहू साधना सिंह को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि पार्टी ने साधना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement
बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह. (फाइल फोटो) बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह. (फाइल फोटो)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST
  • पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं हैं साधना सिंह
  • पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की बहू हैं साधना सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की बहू और बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह को भाजपा ने गोरखपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उमीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि पूर्व में भी साधना सिंह 2010 से लेकर 2015 के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि पार्टी ने साधना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है.

वह कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 से पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुकी हैं. अब वह जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार भी हैं. यह पहली बार होगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी एक महिला को दूसरी बार भी संभालने का मौका मिल सकता है.

गौरतलब है कि साधना सिंह के पति फतेह बहादुर सिंह 1991 से लगातार विधायक रहे हैं जिसका फायदा साधना सिंह को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मिला है और भारतीय जनता पार्टी को बहुमत भी मिला है. पार्टी के हाईकमान की ओर से साधना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की तैयारी में जुटने की हरी झंडी मिल चुकी है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- एके शर्मा बोले- अभी भी PM मोदी को चाहती है UP की जनता, चुनाव जीतने के लिए उनका नाम ही काफी
 
बता दें कि  उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया का ऐलान हो चुका है. इसके तहत 26 जून को नामांकन होगा वहीं 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जाएगा और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement