यूपी में थम नहीं रहा महिलाओं के खिलाफ जुर्म, मुरादाबाद में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक व जानलेवा जुर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार मुरादाबाद में एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2014,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक व जानलेवा जुर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार मुरादाबाद में एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया है.

बदायूं, बाराबंकी, बहराइच, मुजफ्फरनगर के बाद अब मुरादाबाद में लड़की को मारकर पेड़ से लटका देने की घटना हुई है. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि हत्या से पहले लड़की के साथ बलात्कार भी किया गया.

Advertisement

लड़की के माता-पिता व अन्य लोग किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे. जब वे लौटकर आए, तो लड़की घर में नहीं मिली. रातभर खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह गांव से बाहर करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक पेड़ से लड़की का शव लटका मिला. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि हाल ही में बदायूं में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप के बाद उन्‍हें पेड़ से लटका दिया गया था. इसके बाद दोनों को मृत अवस्‍था में पाया गया था. केंद्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है.

CBI करेगी बदायूं में नाबालिग बहनों के साथ रेप और हत्याकांड की जांच

Advertisement

दिल दहला देने वाला एक और मामला बीते दिन यूपी के हमीरपुर में सामने आया, जहां एक महिला के साथ थाने के अंदर दारोगा और सिपाहियों ने रेप किया. महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने में पहुंची थी, पर दारोगा राहुल पाण्डेय और तीन सिपाहियों ने महिला से रात में एक बजे थाने के अंदर बलात्कार किया. एसपी के आदेश पर दारोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ बलात्‍कार का मुकदमा दर्ज हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement