गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, दो को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद के नाहल झाल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हहो गई. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई.

Advertisement
एनकाउंटर में दो बदमाश घायल एनकाउंटर में दो बदमाश घायल

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST
  • नाहल झाल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
  • फायरिंग में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी

गाजियाबाद के नाहल झाल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई. गोली लगने से नूर इस्लाम और साबिर नामक बदमाश घायल हो गए.

मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के घायल होने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती करावाया गया. दोनों पर लूट और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले रजिस्टर्ड थे. बदमाशों के कब्जे से पुलिस को बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम का बदमाशों के साथ यह आमना-सामना हुआ.

Advertisement

गाजियाबाद में बालू रेत में दबा मिला अज्ञात शव
वहीं, गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित आवास विकास की कॉलोनी में सोमवार को अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब स्थानीय लोगों ने बंद पड़े एक किराए के मकान में एक अज्ञात शव के बालू रेत में दबे होने की खबर सुनी. लोगों को इसकी जानकारी उस वक्त मिली जब आसपास के लोगों को बदबू आ रही थी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे को खोल कर देखा तो बालू रेत में एक शव दबा हुआ था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. जिस कमरे में शव बरामद हुआ उस कमरे में एक शख्स किराए पर रहता था, जोकि 1 सप्ताह से फरार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के निवाड़ी थाना अंतर्गत आवास विकास की कॉलोनी है. यहां पर जयपाल नाम के व्यक्ति का एक मकान है. जयपाल ने अपना मकान लीलू गुर्जर नाम के एक व्यक्ति को किराए पर दिया हुआ था. पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में काफी आना-जाना रहता था, लेकिन पिछले एक हफ्ते से यहां कोई गतिविधि नहीं हुई और मकान भी बंद पड़ा हुआ था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement