गाजियाबाद में 1 साल का मासूम कोरोना संक्रमित, क्या ये तीसरी लहर के आगाज का अलार्म!

गाजियाबाद के सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि ये जिले का पहला मामला है, जब 1 साल का मासूम कोरोना संक्रमित मिला है. बच्चे को गाजियाबाद के संतोष मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
child corona infected child corona infected

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • गाजियाबाद में 1 साल के बच्चे के संक्रमित होने का पहला मामला
  • बच्चे के साथ वार्ड में रह रही मां

कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है. लेकिन अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर पड़ सकता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 1 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ है. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

गाजियाबाद के सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि ये जिले का पहला मामला है, जब 1 साल का मासूम कोरोना संक्रमित मिला है. बच्चे को गाजियाबाद के संतोष मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.  

बच्चे के साथ मां भी मौजूद

डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे को हॉस्पिटल में बने पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. पीकू वार्ड में बच्चे की मां भी उसके साथ मौजूद है. डॉक्टर्स की टीम बच्चे का पूरा ख्याल रख रही है. 

डॉ एनके गुप्ता ने कहा, अभी कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सभी पेरेंट्स को अलर्ट रहने की जरूरत है. साथ ही वे कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखें.

Advertisement

गाजियाबाद में अभी 30 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब तक कोरोना के 55577 केस सामने आए हैं. यहां अभी 30 एक्टिव केस हैं. जबकि 55086 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 461 लोगों की जान गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement