हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात, राहुल गांधी ने शेयर किया 5.41 मिनट का वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देखिए, हाथरस पीड़िता के परिवार को यूपी सरकार के कैसे-कैसे शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
पीड़ित परिवार के साथ राहुल गांधी (PTI फोटो) पीड़ित परिवार के साथ राहुल गांधी (PTI फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • वीडियो में पीड़ा व्यक्त कर रहे परिजन
  • राहुल ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
  • कहा- अन्याय की सच्चाई जानना जरूरी

हाथरस केस को लेकर इन दिनों सियासी हलचल काफी तेज है. भारतीय जनता पार्टी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर प्रदेश को जातीय और सांप्रदायिक दंगों की आग में धकेलने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर 5 मिनट 41 सेकंड का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देखिए, हाथरस पीड़िता के परिवार को यूपी सरकार के कैसे-कैसे शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा कि हाथरस पीड़िता के परिवार के साथ हुए अन्याय की सच्चाई हर हिंदुस्तानी के लिए जानना बहुत जरूरी है.

इस वीडियो में राहुल गांधी पीड़िता के परिजनों से बात करते नजर आ रहे हैं. पीड़िता के परिजन वीडियो में यह आरोप लगाते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बेटी का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया. परिजन डीएम पर भी धमकाने का आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी और उनकी बहन यूपी की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था.

Advertisement

बता दें कि यूपी सरकार ने हाथरस कांड की आड़ में जातीय और सांप्रदायिक दंगों की साजिश का दावा किया था. इस मामले में यूपी पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. ईडी ने शुरुआती जांच के बाद कहा था कि दंगों के लिए पीएफआई को मॉरीशस से 50 करोड़ रुपये का फंड मिला था. कुल फंडिंग 100 करोड़ रुपये से अधिक की होनी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement