नोएडा: गर्भवती की मौत पर अखिलेश का वार, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कुछ बेड दे सरकार

नोएडा में इलाज के अभाव में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. 8 महीने की ये गर्भवती महिला एक के बाद एक कई अस्पतालों के चक्कर लगाती रही, लेकिन कई अस्पतालों ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया. आखिरकार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-पीटीआई) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • अस्पताल के लिए भटकते-भटकते गर्भवती की मौत
  • इलाज न मिला, एंबुलेंस में गई जान
  • अखिलेश का यूपी सरकार पर जोरदार हमला
यूपी के सबसे विकसित शहरों में शामिल गौतमबुद्धनगर में इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जोरदार हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतजाम का दावा करने वाली यूपी सरकार आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं करती.

इलाज के अभाव में महिला की मौत

Advertisement

बता दें कि नोएडा में इलाज के अभाव में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. 8 महीने की ये गर्भवती महिला एक के बाद एक कई अस्पतालों के चक्कर लगाती रही, लेकिन कई अस्पतालों ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया. आखिरकार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई.

अखिलेश का करारा वार

इस घटना पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा, "उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे. भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं."

पढ़ें- नोएडा में अस्पतालों के चक्कर लगाती रही गर्भवती, नहीं किया एडमिट, एंबुलेंस में मौत

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी. महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद परिवार वाले उसे पहले ईएसआई अस्पताल ले गए. अस्पताल ने महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया.

एंबुलेंस में गई जान

जिला अस्पताल ने शारदा हॉस्पिटल भेजा. वहां से उसे जीम्स भेजा गया, जिम्स ने बेड खाली न होने का हवाला देकर भर्ती करने से इनकार कर दिया. फिर महिला को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां भी एडमिट करने से मना कर दिया. फिर महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान महिला की एंबुलेंस में ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement