पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने किया BSP छोड़ने का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कई नेताओं के बाद अब बीएसपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

Advertisement
मायावती पर लगाए आरोप मायावती पर लगाए आरोप

अंजलि कर्मकार

  • ,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कई नेताओं के बाद अब बीएसपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

मायावती पर लगाए आरोप
पूर्व मंत्री ने रविवार को सिराथू स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी छोड़ने का ऐलान किया. मतेश सोनकर ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब इस पार्टी में गरीबों, मजलूमों का सम्मान नहीं रह गया है. इससे कांशीराम और डॉ. अंबेडकर के सपनों को धक्का लग रहा है.

Advertisement

'अवसरवादी हैं मतेश सोनकर'
वहीं, बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने पूर्व मंत्री के पार्टी छोड़ने पर कहा कि मतेश सोनकर को बीएसपी ने सम्मान दिया. उन्हें विधायक बनाया, लेकिन वह अवसरवादी हैं. धोखा देना उनकी फितरत है. उनके बीएसपी छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement