मुरादाबाद के हिन्दू डिग्री कॉलेज में फायरिंग

मुरादाबाद के हिन्दू डिग्री कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक कॉलेज परिसर में गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी. सारे छात्र सहम कर तितर-बितर हो गए.

Advertisement

शरद गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 19 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

मुरादाबाद के हिन्दू डिग्री कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक कॉलेज परिसर में गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी. सारे छात्र सहम कर तितर-बितर हो गए.

डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने तुरंत पुलिस को कॉलेज परिसर में गोली चलने की सूचना दे कर बुलाया. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जब छात्रों की तलाशी ली तो कालेज के दबंग छात्र नेता गजेंदर सिंह और उसके तीन साथियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस इस दबंग नेता और उसके साथियों को मारते हुए जीप में बैठा कर थाने ले गयी और अधिकारी इन दबंग छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

यहां के एएसपी हरीश चन्द्र ने बताया कि यह दो गुटों के बीच के संघर्ष का मामला है. प्रिंसिपल की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement