यूपी: नोएडा में प्राइवेट कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
प्राइवेट कंपनी में लगी आग प्राइवेट कंपनी में लगी आग

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • प्राइवेट कंपनी में लगी आग
  • नोएडा में स्थित है कंपनी
  • दमकल की गाड़ियां पहुंची

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लगने का मामला सामना आया है. आग नोएडा के सेक्टर-59 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

नोएडा स्थित कंपनी में लगी आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ काला धुआं हो गया. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

खिलौने की फैक्ट्री में लगी थी आग

वहीं पिछले महीने में नोएडा में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना देखी गई थी. तब नोएडा के सेक्टर-63 स्थित खिलौने की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर जुटना पड़ा था.

ट्रांसफार्मर्स में लगी थी आग

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में भी भीषण आग लग गई थी. आग ट्रांसफार्मर्स में लगी थी. एनपीसीएल का यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में था. नॉलेज पार्क के एसओ का कहना था कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement