'पान सिंह तोमर' मूवी देखी, फिर नकली पुलिस की मदद से 7 वर्षीय बेटे को किया किडनैप

आगरा के पिढोरा में पिता ने नकली पुलिस की मदद से खुद के 7 वर्षीय बेटे को किडनैप कर लिया. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्चा बस में बैठकर स्कूल जा रहा था. चेकिंग के बहाने नकली पुलिस वाले ने स्कूल बस को रुकवाया. फिर पीछे से बच्चे के पिता और दादी आए. उन्होंने बस से बच्चे उठाया और कार में लेकर फरार हो गए.

Advertisement
बच्चे की किडनैपिंग के लिए नकली पुलिस की ली मदद. बच्चे की किडनैपिंग के लिए नकली पुलिस की ली मदद.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

आगरा में 7 वर्षीय बेटे को अपने साथ ले जाने की चाहत में एक पिता अपराधी बन गया. मामला पिढोरा थाना क्षेत्र का है. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता गौरव ने अपनी मां वन्दना और दोस्त विवेक त्रिपाठी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची कि जिले में हड़कम्प मच गया.दरअसल, गौरव ने स्कूल जा रहे बेटे को फर्जी पुलिस की मदद से अगवा कर लिया. लेकिन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने फर्जी पुलिस वाले को पकड़ लिया.

Advertisement

उसके कंधे पर तीन सितारे लगे हुए थे. पूछताछ की गई तो पता चला कि वह असली नहीं नकली पुलिस वाला है. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम विवेक है. बच्चे रिदान के पिता और दादी ने उसे ऐसा करने के कहा था. क्योंकि वे रिदान को अपने साथ रखना चाहते थे.

उसने बताया कि प्लानिंग के मुताबिक, गौरव और उसकी मां वंदना दूसरी कार में सवार होकर आए थे. गौरव का बेटा रिदान शिशु निकेतन स्कूल में पढ़ता है. सुबह 7 से 8 बजे के बीच बच्चों को लेकर बस स्कूल के लिए निकली. तब रास्ते में उसने चेकिंग के नाम पर बस को रुकवाया. फिर इसी बात का फायदा उठाकर गौरव और उसकी मां वंदना रिदान को वहां से लेकर दूसरी कार में चले गए.

Advertisement

जैसे ही लोगों ने यह सब होता देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने नकली पुलिस की वर्दी पहने विवेक से पूछताछ शुरू की. इस दौरान उनका भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. आरोपी गौरव, वंदना और उसके दोस्त विवेक से पूछताछ जारी है.

वहीं, रिदान की मां विनीता ने बताया कि उसकी शादी गौरव से साल 2017 में हुई थी. दोनों का बेटा भी हुआ जिसका नाम रिदान रखा गया. लेकिन पति-पत्नी में आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. जिसके चलते विनीता बेटे रिदान को लेकर मायके आ गई और वहीं रह रही है. उसने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी डाली हुई है.

उधर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि किडनैपिंग से पहले उन्होंने कई फिल्में देखीं. फिर 'पान सिंह तोमर' फिल्म देखने के बाद उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement