किसान आंदोलनः आज सहारनपुर से निकलेगी ट्रैक्टर यात्रा, कल पहुंचेगी गाजीपुर बॉर्डर

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 7 महीने से आंदोलनरत हैं और सरकार के साथ बातचीत भी बंद है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्व में आज गुरुवार को किसान ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 7 महीने से आंदोलनरत
  • सहारनपुर से शुरू होगी, मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ पहुंचेगी यात्रा
  • कल सुबह गाजीपुर बॉर्डर के लिए ट्रैक्टर से कूच करेंगे किसान

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 7 महीने से आंदोलनरत हैं और सरकार के साथ बातचीत भी बंद है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्व में गुरुवार को किसान ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी जोकि कल यानी कि शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी.

किसान ट्रैक्टर यात्रा गुरुवार को सहारनपुर से शुरू होकर मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ टोल प्लाजा पर पहुंचेगी.

टोल प्लाजा पर रात्रि विश्राम कर किसान ट्रैक्टर यात्रा शुक्रवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच करेगी. यह ट्रैक्टर यात्रा केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होगी.

Advertisement

क्लिक करें --- किसान आंदोलनः नुकीले तार, सीमेंट की दीवार, दिल्ली की किलेबंदी पर पुलिस ने खर्च किए 9.7 लाख

माना जा रहा है कि किसान ट्रैक्टर यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर बड़ी संख्या में किसान सवार होंगे. ट्रैक्टर यात्रा के दौरान किसान टोल प्लाजा पर रात्रि विश्राम करेंगे. माना जा रहा है कि रास्ते में अलग-अलग पड़ाव पर क्षेत्र के कई किसान भी अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ जुड़ते चले जाएंगे.

हिसारः भाजपा के नेताओं को काले झंडे दिखाएंगे किसान

दूसरी ओर, हरियाणा के हिसार में किसानों ने ऐलान किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे. हिसार में गुरुवार को पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है और इस बैठक में कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है.

कार्यकारिणी की बैठक में हिसार, सिरसा, भिवानी और फतेहाबाद से भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पार्टी नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे. काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा. विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.

(इनपुट-प्रवीण कुमार)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement