ये हैं यूपी के 'यादव एंड सन्स'! जानें, कौन से पायदान पर हैं CM अखि‍लेश

इन दिनों चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Advertisement
मुलायम का पूरा कुनबा मुलायम का पूरा कुनबा

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

यूपी में इन दिनों सत्तासीन समाजवादी पार्टी खूब चर्चा में है. यह चर्चा मूल रूप से पार्टी से इतर मुलायम सिंह यादव के परिवार की है. जिस तरह के घटनाक्रम सामने आए हैं, उससे यही जान पड़ता है कि चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

सपा के यादव परिवार का कुनबा राज्य की राजनीति में हमेशा से मजबूत दखल रखता है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस सियासी कुनबे पर और इसकी जड़ों पर-

Advertisement

 

पढ़ें, चाचा-भतीजे के झगड़े पर मुलायम लेंगे आखि‍री फैसला

पढ़ें, अखि‍लेश ने कहा- पापा अब मैं बड़ा हो गया हूं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement