यूपी: पूर्व सीएम कल्याण सिंह PGI लखनऊ से डिस्चार्ज, गाजियाबाद लाया गया

कल्याण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. पीजीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कल्याण सिंह की हालत स्थिर है. ऑक्सीजन लेवल सही है, ब्लड प्रेशर व अन्य जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • एयर एम्बुलेंस से गाजियाबाद लाया गया
  • परिजनों के निवेदन पर किया गया डिस्चार्ज
  • कोरोना वायरस से संक्रमित हैं कल्याण सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को PGI लखनऊ से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें परिजनों के निवेदन पर डिस्चार्ज किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वो एयर एम्बुलेंस से गाजियाबाद लाए गए थे. 

कल्याण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. पीजीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कल्याण सिंह की हालत स्थिर है. ऑक्सीजन लेवल सही है, ब्लड प्रेशर व अन्य जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका रसोइया कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनकी भी कोरोना जांच कराई गई थी. 

17 मंत्री कोरोना संक्रमित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हैं. योगी सरकार के अब तक कुल 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रमण की चपेट में आकर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement