आज से होगा UP BJP के मंडल अध्यक्षों और कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों और कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव आज से शुरू होगा. इसके तहत एक हफ्ते के भीतर सभा संगठन के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. संगठन की तरफ से हर मंडल में एक चुनाव अधिकारी की तैनाती की गयी है, जो चुनाव कराकर संगठन को जानकारी देंगे.

Advertisement
आज से बीजेपी के मंडल अध्यक्षों का चुनाव है (फोटो-TWITTER) आज से बीजेपी के मंडल अध्यक्षों का चुनाव है (फोटो-TWITTER)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

  • बीजेपी के मंडल अध्यक्षों का चुनाव आज
  • सहमति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों और कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव आज से शुरू होगा. इसके तहत एक हफ्ते के भीतर सभा संगठन के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. संगठन की तरफ से हर मंडल में एक चुनाव अधिकारी की तैनाती की गयी है, जो चुनाव कराकर संगठन को जानकारी देंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ये चुनाव पार्टी के अपने संगठन के क्रियाकलापों और सामंजस्य के लिए कराए जाते हैं. मंडल समिति के अध्यक्षों के अलावा 60 सदस्यों का भी चुनाव कराया जाएगा. जिसमें कम से कम 20 महिलाएं होंगी. इन्हीं में से 6 उपाध्यक्षों, दो महामंत्रियों और 6 मंत्रियों का चयन किया जाएगा और एक कोषाध्यक्ष होगा.

सहमति से अध्यक्ष चुनने की कोशिश

बीजेपी की कोशिश है कि मंडल अध्यक्ष का नाम सहमति से तय हो जाए और मतदान की नौबत नहीं आए, ताकि पार्टी में एकता बनी रहे. बीजेपी चाहती है कि स्थानीय स्तर पर चुनाव में पार्टी में फूट की स्थिति पैदा नहीं हो. खास बात यह है कि इस बार वहीं मंडल अध्यक्ष होगा, जो कम से कम दो बार सक्रिय सदस्य रह चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दोपहर 11 बजे से चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा. दो से बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, इसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. अगर जरूरत पड़ती है तभी मतदान कराया जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement