मुजफ्फरनगर: जाहरवीर बाबा मंदिर में तोड़फोड़, खंडित मूर्ति देखकर भड़के गांव के लोग

यूपी के मुजफ्फरनगर में लोग उस वक्त आक्रोशित हो गए जब उन्होंने जाहरवीर बाबा के मंदिर में उनकी टूटी हुई मूर्ति देखी. इसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया. पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.

Advertisement
मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज हुए ग्रामीण मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज हुए ग्रामीण

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • मुजफ्फरनगर में मंदिर में तोड़फोड़, प्रतिमा को पहुंचायी गई क्षति
  • पुलिस ने लोगों को कराया शांत, आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की सुबह को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने जाहरवीर बाबा के मंदिर में उनकी टूटी हुई मूर्ति देखी. लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब वो पूजा करने मंदिर पहुंचे थे.

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बधाई खुर्द गांव का है, गांव के बाहर बने सैकड़ों साल पुराने जाहरवीर बाबा के मंदिर में देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी और उनकी प्रतिमा को खंडित कर दिया.

Advertisement

प्रतिमा से तोड़फोड़ की खबर जैसे ही गांव में फैली मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. प्रतिमा तोड़े जाने से गांव के लोग बेहद नाराज थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया.

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों ने कई टीमों का गठन किया है.

आपको बता दें कि इलाके में बीते कुछ दिनों में मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित करने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी बघरा ब्लॉक में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति को क्षति पहुंचायी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement