गौतम बुद्ध नगरः नोएडा प्राधिकरण के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना ने अब नोएडा प्राधिकरण में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के तीन कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

पुनीत शर्मा / भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

  • रविवार को सामने आए 41 नए मामले
  • जिले में 632 पहुंची संक्रमितों की तादाद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के कुल 41 नए मामले सामने आए. कोरोना ने अब नोएडा प्राधिकरण में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के तीन कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में प्राधिकरण के कई कर्मचारी और अधिकारी आए थे. अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. डॉक्टर सुनील दोहरे के मुताबिक जिले में 48 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं. ये मरीज गाजियाबाद, आगरा, हापुड़ और बुलंदशहर के अलावा दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के बताए जाते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 12 इलाकों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां कैंप लगाकर जांच की जा रही है. रविवार को सामने आए इन नए मामलों के साथ ही अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 600 के पार पहुंच गई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 632 मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कारण 8 लोगों की मौत हुई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल, जिले के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के कुल 211 मरीजों का उपचार चल रहा है. बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 2.5 लाख के करीब पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement