यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना केस, 30596 नए मामले, 129 ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव है, लेकिन कोरोना के लक्षण हैं, तो ऐसे लोगों को भी कोरोना मरीजों की तरह ही इलाज होगा.

Advertisement
यूपी में 35 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. (फाइल फोटो-PTI) यूपी में 35 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • सोमवार सुबह 7 बजे अनलॉक होगा यूपी
  • लखनऊ में करीब 6,000 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. इसको काबू में लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 को कई निर्देश दिए. उन्होंने मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती की जाए. उन्होंने आदेश दिया कि पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लिया जाए.

Advertisement

इसके अलावा सीएम योगी ने टीम-11 को प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर करने के भी निर्देश दिए. सीएम योगी ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आदेश दिया है कि रेमडेसिविर से लेकर सभी जरूरी दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जान बचाना

एक-एक व्यक्ति की जान बचाना है. इसलिए सभी कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. बेड की संख्या को मौजूदा अवसंरचना में ही बढ़ाया जाएगा, जिससे आने वाले कोविड मरीजों को इलाज में असुविधा न हो.

जब कोरोना से दस कदम आगे की सोच रखेंगे, तभी उसको नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी. प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की अगले 15 दिनों की संभावित आवश्यकता का आंकलन करते हुए भारत सरकार को मांग भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए. 

Advertisement

कानपुर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत बीस पुलिस कर्मी पॉजिटिव

कानपुर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. रविवार को कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि समेत बीस पुलिस कर्मी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी कानपुर के दो एसीपी पॉजिटिव हो चुके हैं. पॉजिटिव पाये गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि एक दारोगा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

यूपी में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30,596 नए मामले 

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. महज 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30,596 मामले सामने आए हैं. जबकि इतने ही समय में 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. केवल लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों की जान गई हैं. पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 191457 है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9830 पर पहुंच गई है. लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 लोगों की जानें गई हैं.

नोएडा में रिकॉर्डतोड़ मामले आ रहे सामने

नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 700 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 253 मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. 
 

Advertisement

लखनऊ के प्राइवेट लैब में ये टेस्टिंग रुकी

उत्तर प्रदेश सरकार हर दिन 2लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट कर रही है लेकिन फिलहाल लखनऊ में कई प्राइवेट लैब में ये टेस्टिंग पिछले करीब 10 दिन से रुकी हुई है. लखनऊ प्रशासन से सभी प्राइवेट लैब को यह कहा था कि वह अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार के कोविड-19 साइट पर अपलोड करेंगे. लेकिन यह रिपोर्ट अपलोड करने में बेहद ही मुश्किल आ रही थी. बैकलॉग काफी ज्यादा जमा हो गया था. उसके बाद लखनऊ प्रशासन ने एसआरएल लालपैथ लैब जैसे कई प्राइवेट लैब्स को नोटिस जारी कर रोक दिया.

प्राइवेट लैब्स वालों का कहना है कि एक डाटा आईसीएमआर को भेजना पड़ता है और अलग से फिर यूपी सरकार के साइट पर लोड करना पड़ता है. ऐसे में काम का दबाव बढ़ने और मैन पावर कम होने की वजह से backlog जमा हो गया और इसी वजह से सरकार ने पहले बैकलॉग डाटा को सरकार के साइट पर अपलोड करने को कहा है. उसके बाद ही नई टेस्टिंग शुरू की जा सकती है..

लखनऊ प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल जब तक कोविड-19 का पुराना टेस्ट डाटा अपलोड नहीं होता तब तक नए टेस्टिंग नहीं होंगे. ऐसा उन्हें बताया गया है इस वजह से लगभग सभी कंपनियों में पिछले 10 दिनों से कोविड-19 की प्राइवेट टेस्टिंग बंद है हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में यह टेस्टिंग जारी है. 

Advertisement

यूपी में आज टोटल लॉकडाउन

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में रविवार यानि आज टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे ही शुरू हो गया और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान किसी को भी बेवजह घरों से निकलने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. अगर कोई एग्जाम है, तो छात्र निकल सकेंगे. 

लॉकडाउन के दौरान उद्योगों और उनसे जुड़े कामकाज करने वाले कर्मचारी भी आ-जा सकेंगे. रविवार के दिन शादी समारोह भी हो सकेंगे. लेकिन शर्त ये है कि बंद जगहों पर 50 और खुली जगहों पर 100 लोगों की अनुमति होगी. वहीं, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. 

लखनऊ में करीब 6 हजार नए मरीज
राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,913 नए मरीज मिले हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पूरे यूपी की बात करें तो यहां शनिवार को 27,357 नए संक्रमित मिले हैं. 120 लोगों की जान गई है. 

लोहिया अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की
लखनऊ के लोहिया अस्पताल ने कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. अस्पताल ने कहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की कमी होती जा रही है. इसलिए जो भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुए हैं, वो लखनऊ के लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करें.

Advertisement

यूपी में शनिवार को कोरोना का हाल

  • 24 घंटे में नए मामलेः 27,357
  • अब तक कुल मामलेः 8,21,054
  • 24 घंटे में नई मौतेंः 120
  • अब तक कुल मौतेंः 9,703
  • एक्टिव केसः 1,70,059

अयोध्या में रामनवमी पर नहीं होगा उत्सव
कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख इस साल अयोध्या में रामनवमी का उत्सव मेला आयोजित नहीं होगा. जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि उस दिन अस्थायी मंदिर में दोपहर बारह बजे रामलला के प्राकट्य मुहूर्त में विशेष आरती और महाभिषेक होगा. साथ ही रामलला परंपरागत रीति से पीले वस्त्र पोशाक धारण कर दर्शन देंगे. मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ये पहली रामनवमी है.

NIMS को कोविड अस्पताल बनाया गया
ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 300 बेड होंगे. यहां 15 अप्रैल से मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है. अस्पताल में 35 बेड गंभीर मरीजों के इलाज के लिए और 16 कैजुअल्टी बेड बनाए गए हैं. 

RTPCR निगेटिव, पर कोविड के लक्षण, तो ऐसे होगा इलाज
इस बीच ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है, लेकिन बाद में जब सीटी स्कैन या एक्सरे करवाया जाता है, तो कोविड निकलता है. ऐसे लोगों के साथ इलाज को लेकर दिक्कत होती थी. ऐसे मरीजों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आरटीपीसीआर में रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन सीटी स्कैन, एक्सरे में कोविड निकलता है, तो ऐसे लोगों का इलाज कोरोना मरीजों की तरह ही होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement