UP: कोरोना वॉरियर्स को मिली वैक्सीन की पहली डोज, CM योगी बोले- बारी आने पर लेंगे टीका

राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज स्वास्थ्यकर्मियों की दी जा रही है, जिससे वे बिना किसी डर के मरीजों का इलाज कर सकें.

Advertisement
लखनऊ में वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद रहे सीएम योगी (फोटो-PTI) लखनऊ में वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद रहे सीएम योगी (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे वैक्सीनेशन देखने
  • अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से की बातचीत
  • सबसे पहले हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण देशभर के साथ ही आज यूपी में भी शुरू हो गया है. शनिवार सुबह कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. वैक्सीनेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मौजूद रहे. 

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थकर्मियों का भी हाल चाल जाना. बलरामपुर अस्पताल में 102 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. लखनऊ में केजीएमयू में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे, जब उनका नंबर आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है. सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय वैक्सीन सुरक्षित है और बेहद ही प्रभावी है.  

बताया गया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से ठीक हैं. कोरोना का टीका लगने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट के लिए स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रखा गया. बता दें कि सरकार द्वारा सबसे पहले हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, जिससे डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी डर के मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज कर सकें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement