कोरोना वायरस को लेकर HC में याचिका, अदालत ने योगी सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी ने जनहित याचिका दाखिल की है. अर्जी में हाई कोर्ट परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की मांग की गई है. कोर्ट ने योगी सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement
कोरोना वायरस का मामला कोर्ट पहुंचा (फाइल फोटो) कोरोना वायरस का मामला कोर्ट पहुंचा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इलाहाबाद,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

  • भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद लोगों में भी खौफ बढ़ता जा रहा है. वहीं इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Advertisement

हाई कोर्ट के अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी ने जनहित याचिका दाखिल की है. अर्जी में हाई कोर्ट परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की मांग की गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 17 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों में अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

याचिका में क्या कहा गया

जनहित याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधानपीठ और लखनऊ खंडपीठ में कोरोना फैलने से रोकने के लिए उपाय करने की मांग की गई है. याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में थर्मल स्कैनिंग लगाने की मांग की गई है. याचिका में पूरे हाई कोर्ट परिसर की साफ-सफाई की भी मांग की गई है. याचिकाकर्ता शशांक त्रिपाठी ने कहा कि हाई कोर्ट में पूरे प्रदेश से लोग मुकदमों की सुनवाई के लिए आते हैं, इसलिए यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की सबसे ज्यादा संभावना बनी रहती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में कोरोना के विस्तार ने बढ़ाई चिंता

याचिका में कहा गया है कि अगर हाई कोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया तो कोर्ट को भी बंद करना पड़ सकता है, जिससे मुकदमों की सुनवाई प्रभावित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement