दक्षिण अफ्रीका से लौटा था परिवार, सोसाइटी के लोगों ने फ्लैट में किया बंद

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जानकारी मिलते ही फ्लैट का गेट खुलवा दिया गया है. विजयनगर थाने की पुलिस ने सोसाइटी के लोगों को संवेदनशील बनने के लिए समझाया भी है. लोगों को बताया गया है कि क्वारनटीन का एक निश्चित समय और अवधि है. इस अवधि में पुलिस और डॉक्टर लगातार नजर रखते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

  • गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की घटना
  • परिवार ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके कारण लोगों के मन में भय घर कर गया है. ऐसे में उन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, जो लोग दूसरे देशों की यात्रा कर लौटे हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है, जहां दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे एक परिवार को लोगों ने उसी के फ्लैट में बंद कर दिया. अब परिवार के मुखिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के पॉश क्रॉसिंग इलाके की एक सोसाइटी का निवासी एक परिवार दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से लौटा. परिवार ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. बावजूद इसके, सोसाइटी के लोगों ने परिवार के फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया. सोसाइटी के लोगों की ओर से सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के लिए ही यह फ्लैट खोला जाता है.

बताया जाता है कि चेतन कलानिधि अपनी पत्नी, दो और छह साल की बेटियों के साथ 20 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के बाद 22 मार्च की सुबह वह अपनी सोसाइटी में स्थित फ्लैट पहुंचे. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर चेतन ने ट्वीट कर कहा है कि घर पहुंचने के अगले ही दिन उनके फ्लैट का गेट बाहर से बंद कर दिया गया था. लोगों से बात करने पर बताया गया कि उन्हें फ्लैट के अंदर ही रखने के लिए आरडब्लूए ने यह काम किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चेतन के ट्वीट के अनुसार उन्होंने वॉट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को यह भरोसा दिलाने का पूरा प्रयास किया कि वे होम क्वारनटीन के नियमों का पूरा पालन करेंगे, लेकिन उनके फ्लैट के गेट को बाहर से बंद न किया जाए. जिससे वे किसी आपातकालीन स्थिति में घर से निकल जान बचा सकें, फ्लैट बाहर से बंद होना उनके और उनके परिवार को खतरा हो सकता है.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

इस संबंध में गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जानकारी मिलते ही फ्लैट का गेट खुलवा दिया गया है. विजयनगर थाने की पुलिस ने सोसाइटी के लोगों को संवेदनशील बनने के लिए समझाया भी है. लोगों को बताया गया है कि क्वारनटीन का एक निश्चित समय और अवधि है. इस अवधि में पुलिस और डॉक्टर लगातार नजर रखते हैं. पुलिस ने भी लोगों से भय का माहौल न बनाने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement