UP: कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बदलाव, अब शनिवार को वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगेगी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. यूपी में अब शनिवार के दिन सिर्फ वैक्सीन की सेकेंड डोज (Second Dose) ही लगाई जाएगी.

Advertisement
यूपी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) यूपी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • दूसरी डोज पर फोकस के लिए किया गया बदलाव
  • शनिवार को वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगेगी
  • यूपी में अबतक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. यूपी में अब शनिवार के दिन सिर्फ वैक्सीन की सेकेंड डोज (Second Dose) ही लगाई जाएगी. हालांकि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह व्यवस्था जारी रहेगी और इन दिनों वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लोगों को दी जाएगी. यह जानकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मेडिकल एंड हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शनिवार को जो लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करेंगे. उन्हें सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. सुबह  9 बजे से 11 बजे के बीच स्लॉट बुक करने वालों को दूसरी डोज दी जाएगी जबकि इसके बाद जिन्होंने स्लॉट बुक किया हो या ना किया दोनों ही परिस्थितियों में वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर लोग पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज के प्रति उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में अब दूसरी डोज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

इसपर भी क्लिक करें- बर्थडे के नाम पर कोरोना नियम तोड़ा, साथ लेकर चले तलवार, SP नेता पर FIR
 
यूपी में वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल चार करोड़ 59 लाख 76 हजार 201 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि केवल 85 लाख 18 हजार 342 लोगों को ही यूपी में वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के मुताबिक बीते सोमवार को 8 लाख, 76 हजार, 662 लोगों को वैक्सीन की लगाई गई. उत्तर प्रदेश में अबतक 5 करोड़ 44 लाख 94 हजार 552 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement