गाजियाबाद में कोरोना फिर पसार रहा पांव? दो स्कूलों के पांच बच्चे कोविड पॉजिटिव

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर दो स्कूलों के 5 बच्चों में कोरोना का संक्रमण मिला है. पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St में 2 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. अब वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में 3 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे
  • छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. गाजियाबाद के दो स्कूलों के पांच बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तीन बच्चे एक ही स्कूल के हैं. वहीं दो बच्चे दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं. ताजा मामला मंगलम स्कूल का है. वहां तीन बच्चे कोविड संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रशासन ने दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. 

Advertisement

दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद पूरे स्कूल को सैनेटाइज करवाया गया है. साथ ही साथ एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने 11 और 12 अप्रैल के लिए ऑफलाइन क्लासों को बंद कर दिया है. स्कूल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, 11 और 12 अप्रैल को सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी. 

इससे पहले पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School Indirapuram) में 2 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंट फ्रांसिस स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. स्कूल की ओर एक लैटर जारी कर कहा गया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास की जारी रहेंगी.

Advertisement

19 अप्रैल को दोबारा खुलेंगे स्कूल
स्कूल के प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में संक्रमण का मामला मिलने के बाद तीन दिन यानी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सभी क्लास पहले की तरह ऑनलाइन चलेंगी. ईस्टर की छुट्टियों के बाद स्कूल को फिर से ऑफलाइन क्लास के लिए खोल दिया जाएगा.

लंबे समय के बाद खुले हैं स्कूल
देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement