योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक

अक्सर विवादों में फंसे रहने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को उनकी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें यूपी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी में शामिल किया है.

Advertisement
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को उनकी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें यूपी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी में शामिल किया है. इस कमेटी में यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल हैं. 13 सितंबर को 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर यह कमेटी 5-10 सितंबर के बीच चुनाव प्रचार करेगी.

Advertisement

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें लव जेहाद और धर्म परिवर्तन पर विवादित बयान देते देखा गया. उन्होंने बयान दिया था कि अगर वह एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करते हैं तो इसके जवाब में हमें 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करना चाहिए.

प्रचार कमेटी में योगी आदित्यनाथ की नियुक्ति को हाल ही यूपी बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक में बीजेपी ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें 'लव जेहाद' शब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया गया. लेकिन इसका जिक्र अलग तरीके से किया गया. पार्टी ने जो प्रस्ताव पारित किया उसमें लिखा गया कि राज्य में वर्ग विशेष की महिलाओं से हो रहे दुराचार और उसमें एक वर्ग विशेष के लोगों का सम्मिलित होना महज संयोग है या योजना, ये चिंता का विषय है. यानी कहीं न कहीं इशारा लव जेहाद की ही ओर है.

Advertisement

गौरतलब है कि अगले महीने होने वाले उपचुनावों से पहले सहारनपुर और मुरादाबाद जिले में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं बढ़ी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चार सीटें ऐसी हैं जहां पिछले साल दंगे भी हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement