सुब्रमण्यम स्वामी ने दोहराया- नेशनल हेराल्ड मामले में जेल जाएंगे कांग्रेस नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों का जेल जाना तय है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के नेता तीन बार केस हार चुके हैं.

Advertisement
स्वामी ने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हरकत पर हंसता हूं स्वामी ने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हरकत पर हंसता हूं

केशव कुमार

  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों का जेल जाना तय है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के नेता तीन बार केस हार चुके हैं. वे लोग हताशा में अब मेरी गाड़ी पर पत्थर और अंडे फेंक रहे हैं. स्वामी ने कहा कि सरकार जाने के बाद कांग्रेसियों के पास कोई काम नहीं बचा है. उसके नेता घबराये हैं कि मैं उनको नेशनल हेराल्ड मामले में जेल भेजने वाला हूं.

Advertisement

मुझ पर हमले होते हैं तो मुझे हंसी आती है
कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी की गाड़ी पर टमाटर और अंडे फेंके थे. इस मामले में स्वामी ने कहा कि जो लोग इनटॉलरेंस की बात कर रहे थे अब वही लोग इनटॉलरेंस दिखा रहे हैं. मैं कांग्रेस के नेताओं के इस काम पर सिर्फ हंस सकता हूं. स्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि अगर कोई यूपी में आता है तो उसकी सुरक्षा की जाए.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखें जेएनयू का नाम
सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि जेएनयू का नाम बदलकर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखे. उन्होंने कहा कि किसी शिक्षण संस्था का नाम किसे ऐसे व्यक्ति के नाम कैसे रखा जा सकता है जो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की परीक्षा में फेल हुआ हो. उन्होंने कहा कि यह सही होगा कि जेएनयू का नाम बदल कर नेताजी के नाम पर रखा जाए क्योंकि उनके नाम पर फिलहाल देश में कोई यूनिवर्सिटी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement