UP में धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी, CM योगी की बैठक आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थल रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन अध्यादेश 2020 का प्रस्तुतीकरण देखेंगे. बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव (धर्मार्थ कार्य) को धार्मिक स्थल रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन अध्यादेश 2020 का प्रस्तुतीकरण देना है. मीटिंग मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होनी है. 

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • सीएम योगी रजिस्ट्रेशन मसले पर करेंगे चर्चा
  • धार्मिक स्थलों के रखरखाव की गाइडलाइंस बनेगी
  • धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय गठन को पहले ही मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में अहम बैठक करने वाले हैं. यह बैठक आज शाम 6:30 बजे होगी. 

मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थल रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन अध्यादेश 2020 का प्रस्तुतीकरण देखेंगे. बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव (धर्मार्थ कार्य) को धार्मिक स्थल रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन अध्यादेश 2020 का प्रस्तुतीकरण देना है. मीटिंग मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होनी है. 

Advertisement

बहरहाल, इस प्रोजेंटेशन में यूपी के तमाम धार्मिक स्थलों के संचालन और रखरखाव के लिये बनने वाली गाइडलाइंस पर बात होगी. यूपी सरकार मंदिरों, मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए नियम-कायदे तय करने की कवायद कर रही है. उसी सिलसिले में गाइडलाइंस बनाने का काम चल रहा है.

बता दें कि हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में निदेशालय गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. अब धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है.  

देखें: आजतक LIVE TV

पहले से कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी धार्मिक स्थलों के पंजीकरण और रेगुलेशन के लिए जल्द कानून ला सकती है. इसके लिए दूसरे राज्यों के कानूनों और प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है.

इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बताया गया था. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा और धर्म स्थलों के रखरखाव आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय गठित कर रही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement