छठ पूजा मना रहे थे तभी भरभराकर गिरी पुलिया, नहर में गिर कई लोग... UP में हादसा

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में नहर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था. नहर की पुलिया पर भी लोग खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे. अभी श्रद्धालु सुबह का अर्घ्य दे रहे थे, तभी पुलिया का आधा हिस्सा भरभरा कर नहर में गिर गया. इसकी वजह से पुल पर खड़े लोग नहर में गिर गए.

Advertisement
पुलिया का स्लैब गिरा, लोगों को मामूली चोटें पुलिया का स्लैब गिरा, लोगों को मामूली चोटें

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान नहर की पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और पुल पर मौजूद कई लोग नहर में गिर गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. 

Advertisement

दरअसल, चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में नहर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था. नहर की पुलिया पर भी लोग खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे. अभी श्रद्धालु सुबह का अर्घ्य दे रहे थे, तभी पुलिया का आधा हिस्सा भरभरा कर नहर में गिर गया. इसकी वजह से पुल पर खड़े लोग नहर में गिर गए. 

पुलिया का स्लैब गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद कई युवकों ने नहर में गिरे लोगों को हाथ पकड़ कर बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. ग्रामीणों के अनुसार आधा दर्जन के करीब लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में मरहम पट्टी कराया गया.

बताया जा रहा है कि यह पुलिया काफी पुरानी थी और इसका निर्माण 1993 के आसपास किया गया था. यह पुलिया इस्तेमाल में नहीं थी क्योंकि इस पुलिया का बीच का स्लैब पहले से ही टूट कर गिर चुका था. गांव की तरफ का पुल के स्लैप का हिस्सा मौजूद था जिस पर लोग छठ पूजा के दौरान खड़े थे. 

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया काफी जर्जर थी जिस पर काफी लोग चढ़े हुए थे और अधिक वजन के चलते पुलिया भरभरा कर गिर गई. प्रत्यक्षदर्शी विजय ने बताया कि आज सुबह घटना यह हुई कि हमारे गांव के नहर पर छठ पूजा हो रहा था. सभी औरतें मौजूद थी अर्घ्य का टाइम हो रहा था, पुल जर्जर है उस पर वजन ज्यादा होने की वजह से वह गिर गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement