UP: अयोध्या के नेशनल हाईवे पर बस पलटी, 3 की मौत; 20 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कार को ओवरटेक कर रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने से उसमें सवार 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 20 के करीब यात्री इस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर मौजूद भीड़. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर मौजूद भीड़.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
  • दिल्ली से बांसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी बस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते समय एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 20 यात्री जख्मी हो गए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर हैं. घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. बस में करीब 35 लोग सवार थे.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल थाना कैंट पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की. हाईवे के पास रहने वाले युवक जगदीश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि हादसे के बाद कई लोग बस में घुसे और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए. बस डिवाइडर पर पलटी हुई थी. लोग शीशा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि 3 लोगों का पैर कटा हुआ था. दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

हादसे का शिकार हुई राजस्थान के नंबर वाली बस दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही थी. दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि घायलों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पलटी बस को सीधा करने के लिए क्रेन की मदद ली गई. क्रेन के जरिए लंबी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया जा सका.

Advertisement

हाल ही में 3 अप्रैल को यूपी के हरदोई जिले में एक ट्रक और कार की भिड़ंत का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था. दरअसल, कार एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, उसी समय अचानक कार धीरे चलने लगी. इसी के साथ तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी थी. ट्रक में फंसी कार दूर तक घिसटती चली गई थी. गनीमत रही कि ट्रक को आसपास के लोगों ने रुकवा लिया, जिससे कार सवार सुरक्षित निकल आए थे.

इससे पहले 9 मार्च को उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे. हादसा सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास हुआ था. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी.

इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्पाल सिंह ने बताया था कि ट्रक इटावा की तरफ जा रहा था, जबकि अर्टिगा कार दूसरी तरफ से आ रही थी. हादसे के बाद अर्टिगा सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रक सवार एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई थी. मृतकों में से 5 अर्टिगा कार में, जबकि एक ट्रक में सवार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement