बुलंदशहर हिंसा पर आजम का सवाल- दूर-दूर तक मुस्लिम नहीं, तो कौन लाया गोश्त?

आजम खान ने कहा कि बुलंदशहर में हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है. लेकिन इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इस गोश्त को यहां लाया कौन था. या ये काम किसने किया था.

Advertisement
आजम खान. फाइल फोटो आजम खान. फाइल फोटो

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

बुलंदशहर पर हिंसा के बाद अब नेताओं ने भी 'मोर्चा' संभाल लिया है. सपा नेता आजम खान ने मंगलवार को कहा कि यह पता लगाना चाहिए कि उस इलाके में वो गोश्त कौन लेकर आया. इधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

आजम खान ने कहा कि बुलंदशहर में हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है. लेकिन इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इस गोश्त को यहां लाया कौन था. या ये काम किसने किया था. वहां तो दूर-दूर तक मुस्लिमों की आबादी नहीं है. आजम ने कहा कि कुछ ही दूरी पर तबलीग़ी इज्तमा हो रहा है. ऐसे में हो सकता है कि ये विवाद भी खामखां हो जाता.

Advertisement

अखलाक मर्डर केस में सुबोध कुमार के आईओ के सवाल पर आजम ने कहा कि ऐसे में एसआईटी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. उसे ये भी जांच करनी चाहिए कि वायरल हुए वीडियो में जो जुमले इस्तेमाल हुए हैं और जिन्होंने आईओ और इंस्पेक्टर की शिनाख्त की, वे कौन लोग थे.

आज़म खान ने SIT पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब इनके बारे में भी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है. SIT में पुलिस के अफसर होते हैं, यही CBI में होते हैं. अब इन जांच एजेंसियों का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छुपा तो है नहीं. अब कैसे यह कह दिया जाए कि SIT की जांच निष्पक्ष होगी. जब CBI ही निष्पक्ष नहीं कही जा रही है.

वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी राज में आए दिन फर्जी एनकाउंटर होते रहे हैं. वहीं योगी जी तेलंगाना और राजस्थान में घूम रहे हैं. सिब्बल ने तंज करते हुए कहा कि मोदी जी ने जिस बदलाव की बात की थी, वो यही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement