दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले किया ऐसा काम, मुरीद हुए शादी में पहुंचे तमाम मेहमान

एक तरफ जहां शादी की तैयारियां चल रही थी वहीं दूसरी तरफ रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा था. इसके लिए जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक की टीम शादी समारोह में पहुंची थी. सबसे पहले अजीत और प्रियंका ने अपना रक्तदान किया. इसके बाद वर-वधू पक्ष की तरफ से शादी समारोह में शामिल होने आए तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने इस अनोखे ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया.

Advertisement
दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले किया रक्तदान दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले किया रक्तदान

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले किया अनोखा काम
  • दोनों ने पहले किया रक्तदान, फिर लिए सात फेरे

आपने शादी समारोह के दौरान खूब तड़क-भड़क देखी होगी और बेहद सादगी के साथ भी हुई शादियों के गवाह बने होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी दूल्हा-दुल्हन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक ऐसी शादी हुई जहां पर फेरे लेने से पहले न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ने ब्लड डोनेट किया बल्कि शादी में शामिल होने आए वर-वधू पक्ष के दर्जनों लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया. 

Advertisement

   

पहली नजर में इस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि शादी समारोह में कहीं दूल्हा-दुल्हन की तबीयत तो खराब नहीं हो गई है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं और फेरे लेने से पहले रक्तदान कर रहे हैं. 

दरअसल दूल्हे का नाम अजीत सोनी है और उनकी शादी प्रियंका गुप्ता नाम की युवती से हुई. अजीत चंदौली के ही रहने वाले हैं जबकि प्रियंका गुप्ता चंदौली जिले की सकलडीहा की रहने वाली हैं. ये दोनों जन सहयोग संस्था नाम के एक एनजीओ में अधिकारी हैं.

चंदौली और आसपास के जिलों में गरीबों और बीमार लोगों के लिए ये एनजीओ काम करती है. संस्था के सदस्य खुद रक्तदान भी करते हैं और समय-समय पर सामूहिक रूप से ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन करवाते हैं.

Advertisement

अजीत और प्रियंका पिछले कई सालों से इस सामाजिक संस्था से जुड़े हुए हैं. एक ही संस्थान में काम करने के दौरान अजीत और प्रियंका को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने अपने प्यार के बारे में घरवालों से बात की. घरवालों ने भी इस रिश्ते को ना सिर्फ हरी झंडी दे दी बल्कि शादी कराने को भी तैयार हो गए.

21 अप्रैल को बेहद साधारण तरीके से बिना किसी तड़क-भड़क के शादी का कार्यक्रम रखा गया. चंदौली के एक मैरिज लॉन में समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन अजीत और प्रियंका की जोड़ी ने शादी समारोह में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने का फैसला किया.
       
इसको लेकर प्रियंका गुप्ता ने बताया, 'हम लोगों ने यह सोचकर रक्तदान किया कि लोग शादी तो बहुत धूमधाम से करते हैं. लेकिन रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं. हमलोगों ने अपनी शादी के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है.' 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement