भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा शुक्रवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचे नड्डा ने कहा कि हमलोग पार्टी की सदस्य संख्या 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा, "अभी हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं, कल से प्रधानमंत्री सदस्यता की शुरुआत करेंगे, हमारा मुकाबला अपने आप से है, अपनी 11 करोड़ की सदस्यता को हम 20 करोड़ तक ले जाएंगे."
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन कार्य के अनुभव बहुत ही सुखद रहे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि शनिवार से शुरू किये जा रहे सदस्यता अभियान में सभी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समाज के हर जाति, वर्ग के लोंगो को पार्टी से जोड़ने का काम करें.
जातिवादी राजनीति की ताबूत में आखिरी कील
बता दें कि नड्डा लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे, कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह लखनऊ की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच अथक परिश्रम कर, पार्टी के पक्ष में वातावरण तैयार कर, उसे वोट में तब्दील करने का काम किया; परिणाम स्वरूप हमने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. नड्डा ने कहा कि प्रदेश में जातिवादी, वंशवादी और छोटी सोच के साथ राजनीति करने वालों के ताबूत में हम आखिरी कील ठोकने में सफल रहे.
कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उदाहरण भी है, बीजेपी किसी परिवार, जाति, वर्ग, मजहब की पार्टी नहीं बल्कि भारत की जनता की पार्टी है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा ने प्रभारी के रूप में शानदार काम किया. पार्टी मुख्यालय पर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उनका स्वागत किया.
बीजेपी का सर्वोच्च देखना बाकी
जेपी नड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मानना है कि पार्टी अभी उत्कर्ष पर है लेकिन अभी पार्टी को सर्वोच्च देखना बाकी है. नड्डा ने कहा, "अमित शाह जी कहते हैं कि अभी पार्टी का सर्वोच्च बाकी है. मैं इसको पूरा करने का प्रयास करूंगा. यूपी को दिल्ली का प्रवेश द्वार कहते हैं, इसकी बहुत कम जानकारी थी. आप लोगों ने मुझे असीम प्यार दिया. जो आशा थी यूपी को लेकर उससे कहीं ज्यादा दिया. जिस तरीके का जातिगत गठबन्धन यूपी में बनाया गया था, उससे प्रश्न खड़े होना स्वाभाविक था, लेकिन अमित शाह जी ने संगठन को मजबूत बनाया था. सीएम योगी जी ने साबित किया कि गुंडाराज नहीं चलेगा, मोदी जी की लोकप्रियता ने जीत दिलाई." आज जेपी नड्डा वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
नीलांशु शुक्ला