कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच हो: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंबेडकर के बाद बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) संस्थापक कांशीराम को भी अपना चुनावी हथियार बनाने की ठानी है. बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाई.

Advertisement
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टियां अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रही हैं. दलितों के वोट पर नजर लगाये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंबेडकर के बाद बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) संस्थापक कांशीराम को भी अपना चुनावी हथियार बनाने की ठानी है. बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांशीराम की मौत आज भी सवालों के घेरे में है, इसलिए बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सीबीआई जांच के आदेश देकर इस मामले का सच सामने लाने की मांग की. बीएसपी और समाजवादी पार्टी(सपा) पर निशाना साधते हुए केशव ने भारतीय सेना की बहादुरी पर घिनौनी सियासत करने वालों पर भी जमकर हमला बोला. केशव प्रसद मौर्य ने प्रदेश की सपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.

मायावती पर कांशीराम को अंतिम समय में परिजनों से न मिलने का आरोप तो पहले ही लगता रहा है लेकिन कांशीराम के भाई दलबारा सिंह उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग भी कर चुके हैं. कांशीराम की बहन स्‍वर्ण कौर भी मायावती पर नके भाई के हत्या के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement