अलीगढ़ में बच्ची की हत्या पर भड़के बीजेपी सांसद, दी चेतावनी

बीजेपी सांसद ने अलीगढ़ में बच्ची की हत्या के मामले में चेतावनी देते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अब कभी जीवन में दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे. ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने हवन का आयोजन किया था. वे इसमें शामिल होने आए थे. 

Advertisement
अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम. अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम.

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

अलीगढ़ के टप्पल में हुई ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने समुदाय विशेष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह कुछ ऐसा करेंगे कि जिस समुदाय ने यह कृत्य किया है, वो दोबारा ऐसा दुस्साहस न कर सके.

ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने शुद्धिकरण और हवन का आयोजन किया था. जिसमें अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम भी शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वो खुद इस केस को लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाला दूसरा समुदाय अब कभी जीवन में दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा.

Advertisement

बता दें कि टप्पल में 30 मई से गायब हुई ढाई वर्षीय बच्ची का दो जून को क्षत-विक्षत शव मिला था. घर से 100 किमी दूर उसका शव बरामद हुआ था. परिवारवालों ने मुहल्ले के जाहिद पर हत्या करने का आरोप लगाया था. परिवार वालों ने पुलिस पर भी मदद न करने का आरोप लगाया था.

जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि के ने भी यह बात स्वीकार की थी कि अपहरण के बाद  बच्ची की बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किए गए. इस लापरवाही को लेकर थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह, दरोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद और कांस्टेबल राहुल यादव पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement