BJP MLA बोले- देश में खतरा महसूस करने वालों को बम से उड़ा दूंगा

भारतीय जनता पार्टी के खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने भारत में असुरक्षित महसूस करने वालों को बम से उड़ाने की बात की है. सैनी ने कहा कि जिन्हें देश में खतरा है, उनका भी कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए.

Advertisement
BJP विधायक विक्रम सैनी BJP विधायक विक्रम सैनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के खतौली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत में असुरक्षित महसूस करने वालों को बम से उड़ाने की बात की है. हाल ही में मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने देश में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उनके बयान पर बवाल हो गया था. बीजेपी विधायक सैनी के इस बयान को नसीरुद्दीन के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

वीडियो में सैनी यह कहते हुए सुनाई देते हैं, 'ऐसे लोग जो देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें देश में खतरा है, मैंने उनके लिए बोला है कि उनका भी कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए. ऐसा सख्त कानून बने कि जो ऐसा बोले उसके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए. मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे तो मैं उन्हें बम से उड़ा दूंगा. सेना के पास बहुत बम है, वहां से लेकर फोड़वा दूंगा. यह बहुत जरूरी है. यह मेरी व्यक्तिगत भावना है.'

सैनी का इतना कहना था कि उनके पीछे खड़े उनके समर्थकों ने जय-जयकार की और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. सैनी ने आगे कहा कि ऐसे असुरक्षित लोग यहां जिंदा क्यों हैं, वो देश छोड़कर चले जाएं. जब देशभक्ति की भावना उनके अंदर नहीं है तो उन्हें यहां रहने की क्या जरूरत है. अगर वो खतरा महसूस कर रहे हैं तो जहां सुरक्षित महसूस करते हैं वहां चले जाएं. कौन रोक रहा है उन्हें?

Advertisement
क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने...

नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए देश में धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि देश में एक गाय की जान पुलिस अधिकारी से कीमती हो गई है. हमारे परिवार में बच्चों को धार्मिक तालीम नहीं दी गई है. मुझे डर लगता है कि अगर उनसे उनका धर्म पूछा गया तो वे क्या जवाब देंगे? समाज में बढ़ रही साम्प्रदायिकता पर अपनी बात के क्रम में ही उन्होंने ये भी कहा, समाज में इस तरह का जहर फैल चुका है. मुझे मेरे बच्चों को लेकर चिंता होती है.

उनके इस बयान की देश भर में एक पक्ष ने आलोचना की वहीं, एक पक्ष ऐसा भी था जो शाह के साथ खड़ा दिखा. विवाद के बाद इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में बयान पर उठे विवाद को लेकर नसीरुद्दीन ने साफ किया कि जिस तरह सोशल मीडिया पर वो ट्रोल्स के निशाने पर आए हैं, इससे उन्हें रोका नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी साफ किया कि वो डरे नहीं हैं, लेकिन उन्हें गुस्सा जरूर है.

उन्होंने कहा कि मैं डरा नहीं हूं, लेकिन गुस्से में हूं. पहले मॉब लिंचिंग नहीं होती थी. आजकल ये चीजें हो रही हैं. मैं अपनी चिंता व्यक्त कर रहा हूं. मैं अपने बच्चों के लिए परेशान हूं. मैं बतौर मुस्लिम इन्सिक्योर नहीं हूं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement