बीजेपी नेता हरिओम यादव को MP MLA कोर्ट ने किया बरी, हत्या के प्रयास का था आरोप

बीजेपी नेता और सिरसागंज के पूर्व विधायक हरिओम यादव को कोर्ट ने सात साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में बरी कर दिया है. कोर्ट ने पूर्व विधायक के बेटे समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया है.

Advertisement
हरिओम यादव (फाइल फोटो) हरिओम यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • सात साल पुराने मामले में हरिओम यादव बरी
  • सपा के टिकट पर सिरसागंज से रहे थे विधायक

एमपी-एमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व विधायक हरिओम यादव को हत्या के प्रयास के सात साल पुराने मामले में बरी कर दिया है. घटना फिरोजाबाद जिले में 2015 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव के समय की थी. एमपी एमएलए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में हरिओम यादव, उनके बेटे विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे हरिओम यादव के वकील राजेश कुलश्रेष्ठ ने ये जानकारी दी है. राजेश कुलश्रेष्ठ के मुताबिक हरिओम यादव और उनके बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का ये मामला साल 2015 में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के समय दर्ज हुआ था.

बताया जाता है कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र निवासी राजीव यादव ने शिकोहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. राजीव यादव ने हरिओम यादव और उनके बेटे विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू के खिलाफ अपने चाचा रमेश चंद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में हरिओम यादव और उनके बेटे को क्लीन चिट दे दी थी.

हरिओम यादव और उनके बेटे को पुलिस की ओर से क्लीन चिट दिए जाने के बाद कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और आरोपियों से पेश होने को कहा. हरिओम यादव और उनके बेटे को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था. इस मामले में सुनवाई करते हुए एडिशनल सेशन जज जितेंद्र कुमार सिंह ने सात साल बाद अब सबूतों के अभाव में हरिओम यादव और उनके बेटे को बरी कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement