योगी-शाह के युवा उद्घोष से पहले हिरासत में 25 छात्र, कार्यक्रम में काले कपड़े पहनने पर रोक

अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर अमित शाह करीब 17000 नए युवाओं को काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में संबोधित करेंगे.

Advertisement
अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

जावेद अख़्तर

  • वाराणसी,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को वाराणसी में युवा उद्घोष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मिशन 2019 को देखते हुए अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से युवा उदघोष कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम से पहले ही शांति भंग की आशंका के चलते महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के करीब 25 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. इन छात्रों को कैंट थाने में रखा गया है.

Advertisement

वहीं काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में जाने पर रोक लगा दी गई है. काले कपड़े पहने पत्रकारों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा है. अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर अमित शाह करीब 17000 नए युवाओं को काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में संबोधित करेंगे.

इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ सूबे के मुखिया योगी अदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर और नीलकण्ठ तिवारी भी शिरकत करेंगे.

ये है पूरा कार्यक्रम

सुबह 11.35 बजे- बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह, सीएम योगी करेंगे स्वागत

दोपहर 12 बजे- सड़क मार्ग से वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

दोपहर 1.30 बजे- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल मैदान पहुंचेंगे.

दोपहर 3.30 बजे- कुबेर कॉम्प्लेक्स में देश के पांचवें भारतीय रत्न और आभूषण संस्थान का उद्घाटन

Advertisement

शाम 4 बजे- महमूरगंज स्थित शगुन लॉन में एक समारोह में करेंगे शिरकत

शाम 5 बजे- सर्किट हाउस पहुंचेंगे अमित शाह

शाम 5.30 बजे- सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे शाह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement