'इंस्पेक्टर साहब हमारी शादी करवा दो', प्रेमी जोड़े की गुहार पर थाना बना मंडप

बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में पुलिस वालों ने प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करवाई. दरअसल, प्रेमी जोड़े के परिजन दोनों की शादी के लिए मान नहीं रहे थे. परेशान होकर दोनों थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिसवालों ने परिजनों को समझाया और थाने में ही पंडित जी को बुलवाकर दोनों की शादी करवा दी.

Advertisement
थाने में प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को डाली वरमाला. थाने में प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को डाली वरमाला.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

यूपी के बांदा में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. युवक-युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा, दोनों ने पुलिस इंस्पेक्टर से मदद की गुहार लगाई और उन्होंने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी.

एक तरफ पुलिस ने युवक-युवती के प्यार का सम्मान किया. वहीं, इस शादी को कराकर कपल को खुशियां भी दी. थाना परिसर के मंदिर में पंडित जी ने मंत्र पढ़े और प्रेमी जोड़े ने फेरे लिए. युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा और पुलिस इस शादी की साक्षी बनी.

Advertisement

मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है. दभनी के कछियापुरवा गांव के रहने वाले अनिल कुमार का गिरवां थाना के खुरहंड चौकी के बिगहना गांव की एक लड़की के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे.

परिजन प्रेम में बन रहे थे बाधा
लड़के के परिजन इन दोनों के प्रेम के बीच बाधा बन रहे थे. इस पर कपल ने अतर्रा थाने में पहुंचकर पूरी बात इंस्पेक्टर को बताई. उन्होंने गुहार लगाई कि प्लीज हमारी शादी करवा दें. पुलिस ने दोनों के प्यार को समझा और परिजनों को बुलाकर समझौता करा दिया.

पुलिस ने पंडित को बुलाया और दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को माला पहनाई. फिर परिजनों का आशीर्वाद लिया. बाद में पुलिस के समझौते के बाद लड़के वालों ने लड़की को अपना लिया. पुलिस के इस कार्य से दोनों काफी खुश नजर आए.

Advertisement

परिवार वालों को समझाया, करवाई शादी
अतर्रा थाने के इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया, "एक लड़का और एक लड़की लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उन्होंने थाने आकर परिजनों द्वारा शादी में रुकावट की बात बताई. दोनों बालिग भी हैं. लड़के के परिजन आनाकानी कर रहे थे, लेकिन लड़का-लड़की साथ रहने की बात कर रहे थे. दोनों परिवारों को समझाकर हमने थाने में ही उनकी शादी करवा दी. अब दोनों खुश हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement