यूपी: स्कूल में खिलाए 13 महीने पहले एक्सपायर हुए बिस्किट, 63 बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश के भदोही में दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में एक्सपायर बिस्किट खाने बाद कम से कम 63 बच्चे बीमार हो गए. बिस्किट खाने के बाद विद्यार्थियों के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी.

Advertisement
बच्चों को खिलाए एक्सपायर बिस्किट बच्चों को खिलाए एक्सपायर बिस्किट

केशवानंद धर दुबे

  • भदोही,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में एक्सपायर बिस्किट खाने बाद कम से कम 63 बच्चे बीमार हो गए. बिस्किट खाने के बाद विद्यार्थियों के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिस्किट के इकट्ठे के गए नमूनों से पता चला कि वे एक्सपायर हो गए थे. उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्कूल सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा चलाया गया था.

Advertisement

10 से 14 साल के थे बच्चे

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. सभी खतरे से बाहर हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सतीश सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement