Video: पिटाई का पहली बार लिया था कॉन्ट्रेक्ट, 3 गुंडों की आ गई शामत

बांदा के पतवन गांव में तीन नए गुंडों को पिटाई का पहला कॉन्ट्रेक्ट लेना भारी पड़ गया. तीनों ने शर्त के मुताबिक दूध व्यापारी की पिटाई की और उसका वीडियो वायरल कर दिया. पिटाई का यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने दूध व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दिलचस्प और हैरतंगेज मामला सामने आया है, जहां नए-नए गुंडे बने 3 युवकों को पिटाई का पहला कॉन्ट्रेक्ट लेना भारी पड़ गया. मामला बबेरू कोतवाली के पतवन गांव का है. दरअसल, किसी व्यक्ति ने दूध व्यापारी को पिटवाने के लिए तीन युवकों को कॉन्ट्रेक्ट दिया था. बदले में उन्हें 10 हजार रुपये देने की बात कही थी. साथ ही ये शर्त भी रखी कि उन्हें 10 हजार रुपये तभी दिए जाएंगे जब वह पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल करेंगे.

Advertisement

तीनों युवक इस बात के लिए राजी हो गए और पहुंच गए दूध व्यापारी को पीटने के लिए. लेकिन फ्रेशर गुंडे इस बात से अनजान थे कि वीडियो वायरल होने के बाद वह पुलिस तक भी पहुंच सकता है और उन्हें जेल ही हवा खानी पड़ सकती है. हुआ भी यही. तीनों का वीडियो पुलिस तक पहुंचा. अब तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पिटाई का वीडियो किया वायरल
SHO पंकज कुमार के अनुसार, तीनों गुंडों ने एक दिन मौका पाकर दूध व्यापारी को रास्ते में रोका और उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. उसका वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पिटाई का वीडियो वायरल करने की शर्त पूरी होने के बाद क्लाइंट से पूरे दस हजार रुपए भी ले लिए.

Advertisement

लकड़ी के पट्टों और बेल्ट से की पिटाई
वायरल वीडियो में तीनों गुंडे दूध व्यापारी की लकड़ी के पट्टों और बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं, ''यहां रहोगे तो कायदे से रहोगे. वरना दोबारा तुम्हारा इससे भी बुरा हाल करेंगे.''

तीनों गुंडों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो एक टीम दूध व्यापारी के पास पहुंची. दूध व्यापारी ने पुलिस को पूरी बात बताई और तीनों गुंडों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए तीनों गुंडों की तलाश शुरू कर दी है. डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement