आजमगढ़ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलीं प्रियंका गांधी

दिल्ली के शाहीन बाग की ही तरह आजमगढ़ के मौलाना जौहर पार्क बिलरियागंज में सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चल रहा था. बीते दिनों आंदोलनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया था.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो-ANI) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो-ANI)

नीलांशु शुक्ला

  • आजमगढ़,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

  • मौलाना जौहर पार्क बिलरियागंज में चल रहा था प्रदर्शन
  • पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचीं. प्रियंका गांधी उन महिलाओं से मुलाकात की, जो नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) के खिलाफ धरना पर बैठी थीं. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठा दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप लोगों के साथ जो भी हुआ वो गलत है. हमें अन्याय के खिलाफ एकसाथ खड़ा होना होगा. ये सरकार गरीब लोगों के खिलाफ है.

Advertisement

माना जा रहा है कि कांग्रेस अब अखिलेश यादव के गढ़ में सियासी सेंधमारी की कोशिश कर रही है. प्रियंका दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गई थीं.

दिल्ली के शाहीन बाग की ही तरह आजमगढ़ के मौलाना जौहर पार्क बिलरियागंज में सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चल रहा था. बीते दिनों आंदोलनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया था. इसके साथ ही कई प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे और कई को जेल में बंद कर दिया. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जेल में बंद प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की थी. अब इन प्रदर्शनकारियों से मिलने आज प्रियंका पहुंचीं.

पढ़ें: क्या भीम आर्मी के जरिए यूपी में BSP की काट खोज रही हैं प्रियंका गांधी?

NHRC में UP पुलिस की शिकायत

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा बीते दिनों राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) पहुंची थीं. इस शिकायत पर एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक नोटिस जारी किया था. प्रियंका ने यूपी पुलिस पर प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर अत्याचार का आरोप लगाया था. आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस का जवाब देने के लिए छह हफ्ते का समय दिया है.

Advertisement

पढ़ें: वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, पूजा की, लंगर खाया

रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचीं प्रियंका

प्रियंका गांधी दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची थीं. प्रियंका ने रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. प्रियंका ने अमृतवाणी पर माला चढ़ाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. प्रियंका गांधी देश-विदेश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्घालुओं के बीच सत-संगत में रहीं और संगत में अपने विचार रखे थे.

अखिलेश के लापता होने के पोस्टर

आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ लापता होने के पोस्टर लगाए थे. कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के साथ पुलिस बर्बरता को लेकर अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाया गया था. उलेमा काउंसिल ने अखिलेश यादव को ट्विटर वाला नेता बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement