समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान का कहना है कि सीएम योगी और दूसरे लोगों ने उन्हें बताया है कि ताजमहल शिव का मंदिर है. आजम खान ने तंज कसते हुए कहा, ताजमहल गुलामी की निशानी है और उसे गिरा देना चाहिए.
आजम खान ने कहा, 'शिव जी का मंदिर है ताजमहल क्योंकि मुझे योगी जी ने बताया. और लोगों ने भी बताया कि शिव जी का मंदिर है. शिव जी का मंदिर बने इसके लिए ऐसा मुसलमान कह रहा है जो अपने साथ 10-20 हजार मुसलमानों को लाठी फावड़ा लेकर साथ चलेगा योगी जी के. आगे भी नहीं. योगी जी से कंधे से कंधा मिलाकर. पहला फावड़ा योगी जी मारेंगे, दूसरा मैं मारूंगा. क्यों खड़ी रहे ये गुलामी की निशानी.'
बता दें, आजम खान ताजमहल को लेकर आरएसएस और बीजेपी पर अक्सर तंज कसते रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार इसे गिराने की बात कही है. आजम ने अरएसएस से चुटकी लेते हुए कहा था, 'राम मंदिर बनाने से पहले इन लोगों ने ताजमहल को तोड़ने की बात की थी. ये लोग ताजमहल को तोड़कर शिव मंदिर बनाएं, हम इनका साथ देंगे.'
आजम ने तब कहा था, 'हम चाहते हैं कि ताजमहल को सीएम योगी और पीएम मोदी मिलकर तोड़ें. यहां शिवालय बनाने में हम साथ देंगे.'
रणविजय सिंह