आयुष्मान योजना लिस्ट में 'गड़बड़झाला', यूपी के मंत्री और विधायक के नाम शामिल

महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को शुरू हुए अभी चंद रोज ही हुए हैं, लेकिन अभी से ही इसको लेकर कई कमियां सामने आने लगी हैं. नया मामला कानपुर से है जहां राज्य के मंत्री और विधायक जैसे लोगों के नाम भी इसके शामिल हैं.

Advertisement
फाइल फोटो (ट्विटर) फाइल फोटो (ट्विटर)

शिवेंद्र श्रीवास्तव / सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

कानपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की लिस्ट में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. आयुष्मान योजना की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना समेत कई नेताओं के नाम चढ़ा दिए गए.

इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के अलावा पूर्व कांग्रेसी विधायक अजय कपूर, बीजेपी विधायक सलिल विश्नोई के साथ-साथ इलाके के कई अन्य नेता और उनके घरों वालों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

आयुष्मान योजना केंद्र सरकार की गरीबों के लिए वह कल्याणकारी योजना है जिसमें बेहद गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार मुफ्त में इलाज की सुविधा देती है. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी.

सिर्फ नेता और उनके परिवार वाले ही इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं बल्कि शहर के कई करोड़पति लोग भी शामिल हैं. गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने जांच कराने की बात कही है.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मेरा और मेरे परिवार का नाम आयुष्मान योजना में आया है और उसके साथ पूर्व विधायक अजय कपूर और उनके परिवार समेत एक और विधायक सलिल विश्नोई का नाम भी इसमें शामिल है तो मैंने बकायदा कानपुर के जिलाधिकारी को फोन करके इसकी जांच करने को कहा है.'

Advertisement

बहरहाल इस लिस्ट में गड़बड़ी होने के बाद बेशक मंत्री के आदेश पर जांच करने के बाद गड़बड़ी सुधार ली जाए लेकिन उन शहरों की लिस्ट का क्या होगा जिसमें हजारों की संख्या में फर्जी नाम शामिल हो सकते हैं, लेकिन मामला ना खुलने की वजह से इस गड़बड़ी का पता भी नहीं चल पाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement