भगवान राम की नगरी में ईद पर तीन दिन के लिए मीट बैन 'हटा'

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में जहां मुसलमान ईद उल जुहा में कुर्बानी की रस्म अदायगी के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं अयोध्या में इसके बिल्कुल विपरीत स्थिति है.

Advertisement
अयोध्या में ईद के तीन दिनों के लिए हटाया गया बैन अयोध्या में ईद के तीन दिनों के लिए हटाया गया बैन

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में जहां मुसलमान ईद उल जुहा में  कुर्बानी की रस्म अदायगी के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं अयोध्या में इसके बिल्कुल विपरीत स्थिति है.

भगवान राम की नगरी में पूरे साल मीट पर पाबंदी रही. लेकिन ये प्रतिबंध अनाधिकारिक रूप से ईद के मौके तीन दिनों के लिए हटा लिया गया है.

Advertisement

मुसलमान ईद उल जुहा के मौके पर कुर्बानी करते हैं और मीट भी बांटते हैं. किसी साधु और महंत ने इस पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई. लेकिन जबसे प्रतिबंधों का दौर चला है उसमें अयोध्या में उठाया गया ये कदम दूसरे इलाकों के लिए मिसाल बन गया है.

अयोध्या म्युनिसिपल बोर्ड के आदेशानुसार ईद के तीन दिन छोड़कर बाकी किसी भी दिन बना हुआ मीट भी परोसा जाना मना है.

अयोध्या के मुस्लिम निवासी कहते हैं कि वह बिना किसी अड़चन के पीढ़ियों से यहां कुर्बानी की रस्म अदायगी कर रहे हैं. लेकिन यहां से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर संत कबीर नगर के मुशारा में प्रशासन ने 2007 में हुए दंगे के बाद  कुर्बानी पर प्रतिबंध लगा दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement