अयोध्या जमीन विवाद: साक्षी महाराज बोले- अपना चंदा वापस ले सकते हैं अखिलेश और संजय सिंह

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जो भी चंदा दिया हो तो उसका हिसाब ले सकते हैं या रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं और अखिलेश यादव के जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है वह भी रसीद दिखाकर अपना चंदा वापस ले सकते हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • अयोध्या जमीन खरीद पर बवाल जारी
  • बीजेपी MP साक्षी महाराज ने साधा निशाना

हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन खरीद पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है, संजय सिंह और अखिलेश यादव ने अगर राम मंदिर निर्माण में चंदा दिया है तो वे पर्ची दिखाकर अपने चंदे का पैसा वापस ले जा सकते हैं.
 
दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई जमीन पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक पवन पांडे ने सवाल उठाया है. दोनों का आरोप है कि दो करोड़ की जमीन को 10 मिनट में 18.5 करोड़ की कीमत में खरीदा गया. इन आरोपों पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है.

Advertisement

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जिस पार्टी के मुखिया ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी और कहा था कि यहां पर परिंदा पर भी नहीं मार सकता, वहां पर आज राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, चंपत राय ने भगवान राम के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है, ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना सर्वथा निराधार होता है.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जो भी चंदा दिया हो तो उसका हिसाब ले सकते हैं या रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं और अखिलेश यादव के जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है वह भी रसीद दिखाकर अपना चंदा वापस ले सकते हैं.

साक्षी महाराज ने कहा कि यह वही लोग हैं जो राम मंदिर का पुरजोर विरोध करते रहे हैं, जो यह कहते थे कि राम मंदिर के नाम पर अयोध्या में एक ईंट नहीं रखी जा सकती है, आज उसी अयोध्या में भगवान राम का भव्य व विश्व का सबसे अच्छा मंदिर बनने जा रहा है, जिसको लेकर इनके पेट मे दर्द हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement