अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे और यहां हनुमानजी का दर्शन करेंगे. हनुमान गढ़ी में पीएम मोदी का स्वागत साफा, मुकुट और गदा से होगा.
हनुमान गढ़ी के मुख्य गद्दीनशीं महंत प्रेमदासजी महाराज ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि देश के इतिहास में संभवत: पहले प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जिनको हनुमानजी ने गढ़ी में बुलाया है. अब से पहले कोई प्रधानमंत्री मेरी जानकारी में नहीं हैं, जो यहां आए.
क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
महंत प्रेमदासजी महाराज ने कहा कि अयोध्या की धरती पर उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू दर्शन, पूजन, आचमन करेंगे. फिर वह हनुमान गढ़ी आएंगे और यहां हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन परिक्रमा करेंगे. यहां पीएम मोदी को आशीर्वाद और मान स्वरूप साफा बांधा जाएगा.
महंत प्रेमदासजी महाराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साफे के उपर रजत मुकुट बांधा जाएगा और हनुमानजी के आशीष आयुध के रूप में रजत गदा प्रदान की जाएगी. फिर प्रधानमंत्री जन्मभूमि परिसर में हो रहे मुख्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे.
भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार जनसभा करने के लिए अयोध्या आए हैं, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं. अब जब वो यहां आ रहे हैं तो सीधा मंदिर की नींव रखने के लिए ही आ रहे हैं. वह करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.
संजय शर्मा