मध्य प्रदेश की पूर्व गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद का कार्यभार संभाल लिया है. पूर्व राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में आनंदीबेन पटेल ने आज (सोमवार) पद और गोपनीयता की शपथ ली.
लखनऊ के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शपथ दिलाई. अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके राज्यपाल राम नाईक राजभवन में आनंदीबेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे और उन्हें कार्यभार सौंपा.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जुलाई को बड़ा फेरबदल करते हुए आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त दिया था. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, बिहार और नागालैंड में भी नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई. मध्य प्रदेश में आनंदीबेन पटेल की जगह लाल जी टंडन को गवर्नर बनाया गया, जो इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे.
aajtak.in