अलीगढ़: रोडवेज कर्मियों ने दफ्तर में की शराब पार्टी, 3 सस्पेंड, ड्राइवर की नौकरी गई

वीडियो के अनुसार, अलीगढ़ डिपो के दफ्तर में वरिष्ठ लिपिक मुकेश सक्सेना, लिपिक पुष्पेंद्र गहराना, स्थायी परिचालक राकेश और कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर गिरेंद्र उर्फ बिट्टू काम करते हुए शराब पी रहे थे. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.

Advertisement
दफ्तर में शराब पीते रोडवेज कर्मचारी (ANI) दफ्तर में शराब पीते रोडवेज कर्मचारी (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के अलीगढ़ डिपो में कर्मचारियों की शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. मामला सामने आने के बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले एक ड्राइवर की सेवा समाप्त कर दी गई है. बिल चेकिंग डिपार्टमेंट के दफ्तर में कर्मचारियों ने काम करते हुए शराब के पैग बनाए. किसी की नजर न पड़े, इसीलिए पैग दराज के अंदर तैयार किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो के अनुसार, अलीगढ़ डिपो के दफ्तर में वरिष्ठ लिपिक मुकेश सक्सेना, लिपिक पुष्पेंद्र गहराना, स्थायी परिचालक राकेश और कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर गिरेंद्र उर्फ बिट्टू काम करते हुए शराब पी रहे थे. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसकी जानकारी एआरएम लोकेश राजपूत को मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. वीडियो में बातचीत करते हुए कर्मचारी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुने जा सकते हैं.

वीडियो के अनुसार, अलीगढ़ डिपो के दफ्तर में वरिष्ठ लिपिक मुकेश सक्सेना, लिपिक पुष्पेंद्र गहराना, स्थायी परिचालक राकेश और चालक गिरेंद्र उर्फ बिट्टू काम करते हुए शराब पी रहे थे. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद एआरएम लोकेश राजपूत वीडियो देखकर कर्मचारियों को चिह्नित किया और बाद में कार्रवाई की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement