अखिलेश बोले- लड्डू और हनुमान के जन्म का राज मैंने योगी से सीखा

अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीखा कि व्रत के दौरान लड्डू खाया जा सकता है और जाना कि पवनपुत्र हनुमान कर्नाटक में पैदा हुए थे.'

Advertisement
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

जावेद अख़्तर

  • लखनऊ,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ से दो चीजें सीखी हैं.

गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीखा कि व्रत के दौरान लड्डू खाया जा सकता है और जाना पवनपुत्र हनुमान कर्नाटक में पैदा हुए थे.'

Advertisement
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि मैं कर्नाटक में चार साल से ज्यादा रहा और वहां पढ़ाई की. लेकिन अब जाकर मुझे योगी आदित्यनाथ से पता चला है कि हनुमान जी कर्नाटक में पैदा हुए थे. अखिलेश ने हंसते हुए ये टिप्पणी की.

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने नवरात्रि के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा लड्डू खाने पर सवाल उठाए थे. पार्टी नेताओं ने कहा था कि योगी जी ने व्रत के दौरान लड्डू कैसे खा लिए. जिसके बाद अब अखिलेश यादव ने उनपर ये टिप्पणी की है.

राहुल पर टाला सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अखिलेश यादव से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का सवाल किया गया तो वे उसे टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देश के प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला तो लोकसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगा. अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी क्या कहते हैं, इस पर मुझे कुछ भी नहीं बोलना है.

Advertisement

दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है, तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement