बीजेपी ने कहा- कुर्सी छोड़े अखिलेश हम चुनाव के लिए हैं तैयार

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडाराज, जमीनों पर अवैध कब्जे और महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने में सपा फेल साबित हुई है.

Advertisement
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या

केशव कुमार / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ ,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडाराज, जमीनों पर अवैध कब्जे और महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने में सपा फेल साबित हुई है. इसलिए जनता का ध्यान इस तरफ से हटाने के लिए और अपने बेटे अखिलेश की इमेज को बचाने के लिए मुलायम सिंह नाटक कर रहे हैं.

Advertisement

मौर्या ने मुलायम सिंह से सवाल करते हुए कहा है कि उनको पता है कि अखिलेश सरकार चलाने के काबिल नहीं है और वो बुरी तरह फेल हो गए हैं. ऐसे में उनको पुत्रमोह त्याग कर अखिलेश को इस्तीफा देने के आदेश मुलायम सिंह क्यों नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह खुद सार्वजनिक मंच से कई बार अपनी सरकार के मंत्रियों-विधायकों को सुधरने और कब्जे, दबंगई, वसूली न करने की हिदायत दे चुके हैं. वो खुद जानते हैं कि प्रदेश में क्या हो रहा है. उसके बाद भी सब जानते हुए वो आखिरकार चुप क्यों हैं?

मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव जनता का ध्यान बंटाने के बजाय विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने का साहस दिखाए और कुर्सी छोड़ें. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. प्रदेश में गुंडाराज, अपराध, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार चरम सीमा पर है और सरकार उसे रोकने में नाकाम हैं तो अखिलेश को कुर्सी छोड़कर जनता को फैसला करने का मौका देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement